तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
या फिर ख्वाबों में तुम्हारे
बन के सपना आयेंगें
मै सपना नही
हकीक़त हूँ
अब छोडो उसको
जो सपना था
कभी नही अपना था
जो अपना है
उसे हो भूल बैठे
क्यों बेकार में
अपने चेहरे पर
जमा कर धूल बैठे
बना लो मुझको अपना
सारे शूल निर्मूल हो जायेंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
**************************
अब ये सब कैसे कहें
तुम ठहरे कुएँ के मेढक
जो अब तक कुँए में ही रहें
आओ हमारे साथ
तुम्हें जीने का एक
नया अंदाज मिलेगा
दरिया की क्या बात है
सागर का तुम्हें राज मिलेगा
पर कहीं यें मत सोचना
तुम्हारी पहचान
विलुप्त हो जाएगी
कुएं से निकलते ही
तुम्हारी गहराई
कम हो जाएगी
तुम्हारे साथ कई
जन्मों का रिश्ता
तय कर जायेंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
*********************
पर कहीं ऐसा न हो
आज हमें तेरा इंतजार है
कल तुम मेरी खबर लो
और मै खबर बन जाऊं
उस समय क्या होगा
सिर्फ एक अफ़सोस
जब हो जायेंगें सदा
के लिए हम खामोश
उस समय तुम सोचो ऐ काश
पहले ही अगर होता अहसास
बन जाती तेरा गीत
नही खोती अपना मीत
शायद यही वजह है
लिखने का यह गीत
भरोसा करो उस पर
है जो तुम्हारा मीत
संदोह साथ मिल
ये संगीत गाएंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
चिदानंद शुक्ल (संदोह )
हम तुम्हें भूल जायेंगें
या फिर ख्वाबों में तुम्हारे
बन के सपना आयेंगें
मै सपना नही
हकीक़त हूँ
अब छोडो उसको
जो सपना था
कभी नही अपना था
जो अपना है
उसे हो भूल बैठे
क्यों बेकार में
अपने चेहरे पर
जमा कर धूल बैठे
बना लो मुझको अपना
सारे शूल निर्मूल हो जायेंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
**************************
अब ये सब कैसे कहें
तुम ठहरे कुएँ के मेढक
जो अब तक कुँए में ही रहें
आओ हमारे साथ
तुम्हें जीने का एक
नया अंदाज मिलेगा
दरिया की क्या बात है
सागर का तुम्हें राज मिलेगा
पर कहीं यें मत सोचना
तुम्हारी पहचान
विलुप्त हो जाएगी
कुएं से निकलते ही
तुम्हारी गहराई
कम हो जाएगी
तुम्हारे साथ कई
जन्मों का रिश्ता
तय कर जायेंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
*********************
पर कहीं ऐसा न हो
आज हमें तेरा इंतजार है
कल तुम मेरी खबर लो
और मै खबर बन जाऊं
उस समय क्या होगा
सिर्फ एक अफ़सोस
जब हो जायेंगें सदा
के लिए हम खामोश
उस समय तुम सोचो ऐ काश
पहले ही अगर होता अहसास
बन जाती तेरा गीत
नही खोती अपना मीत
शायद यही वजह है
लिखने का यह गीत
भरोसा करो उस पर
है जो तुम्हारा मीत
संदोह साथ मिल
ये संगीत गाएंगें
तुम्हें क्या लगता है
हम तुम्हें भूल जायेंगें
चिदानंद शुक्ल (संदोह )
No comments:
Post a Comment