Thursday, June 28, 2012

मैंने लिखी एक कविता


अभी आज ही मैंने लिखी 
एक कविता 
पर कुछ शब्द उसमें ऐसे थे 
जो सत्य से परे
कुछ ने तो तारीफ की 
और कहा
शुक्ल जी जैसे बहा दी हो 
ज्ञान सरिता 
पर आलोचना भी हुई
कुछ को लगा जैसे शब्दों
को मरोड़ा गया हो और
कहा क्षमा सहित कहता हूँ
शुक्ल जी ये है समझ से परे
हमें आभास हुआ
थोडा सा निराश हुआ
फिर मन से आवाज आयी
जो हुआ अच्छा हुआ
मन को एकाग्र किया
शारदे का सुमिरन किया
और फिर से लिख रहा हूँ
अपनी पराजय की कविता
अभी आज ही मैंने लिखी
एक कविता

वह अहसास जिसकी
कामना की थी
अपनी कृति में
जय की कामना करते है
तो पराजय से क्यों डरते है
हाँ मुझे असीम आनंद मिला
पराजित हुआ
जब मेरा अहंकार
जब चोट दी किसी ने
अहम पर
आघात लगा की
मै श्रेष्ठ कवि हूँ
इस वहम पर
जय का लोभ क्यों होता
हार का क्षोभ क्यों होता
मुझे ज्ञान मिला
जो भाव तुम्हारे समझ सके
उसी को कहते कविता
अभी आज ही मैंने लिखी
एक कविता

ये मुझे अटल विश्वास है
मै गलत नही था
पर शायद समझा नही सका
जो शब्द थे मेरे उनको
मीठा बना नही सका
भाव को जब समझा नही सका
मुझे लगा कि शायद
व्यर्थ ही लिखी ऐसी कविता
अभी आज ही मैंने लिखी
एक कविता

चिदानन्द शुक्ल (संदोह )

No comments:

Post a Comment